देश

Published: Apr 09, 2021 11:56 AM IST

Corona Update राहुल गांधी ने केंद्र से कहा-कोविड रोधी टीके की कमी गंभीर समस्या, सभी राज्यों की बिना पक्षपात मदद करे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

दिल्ली: दिल्ली(Delhi) कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (President Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) के बढ़ते संकट के बीच टीके की कमी होना बहुत गंभीर समस्या है और केंद्र सरकार (Central Government) को पक्षपात किए बिना सभी राज्यों (States) की मदद करनी चाहिए। उन्होंने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब महाराष्ट्र (Maharashtra) और कुछ अन्य राज्यों में कोविड-रोधी टीके (Anti-Covid Vaccine)  की कमी होने की खबरें आई हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, बढ़ते कोरोना संकट में टीके की कमी एक अतिगंभीर समस्या है, उत्सव नहीं है। अपने देशवासियों को ख़तरे में डाल कर वैक्सीन का निर्यात करना क्या सही है? कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार सभी राज्यों की, बिना पक्षपात के मदद करे। हम सबको मिल कर इस महामारी को हराना होगा। 

उल्लेखनीय है कि एक दिन में कोविड-19 के 1,31,968 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,30,60,542 हो गई। वहीं, 780 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,67,642 हो गई है।