देश

Published: May 16, 2021 10:05 AM IST

Corona Updatesकोरोना से थोड़ी राहत, नए मामलों में गिरावट, लेकिन मौत का ग्राफ अब भी ऊपर, बीते 24 घंटों में करीब 4100 मौतें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

नयी दिल्ली.  देश (India) में फिलहाल कोरोना (Corona) की दूसरी लहर का कहर अपने उफान पर है। वहीं एक राहत यह भी है कि फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में पिछले 3 दिन से गिरावट देखने को मिल रहो है। लेकिन अब भी कोरोनामरीजों के मरने का सिलसिला जारी है। हालाँकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के नए केस में कमी दिखी हैं, जबकि मौतों का ग्राफ अब भी नीचे नहीं आया है। वहीं, दक्षिण भारत में अब भी कोरोना संक्रमण की अपने उफान पर है। केरल एवं कर्नाटक समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में फिलहाल कोरोना मरीजों (Corona Patients) की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है। 

क्या कहते हैं आंकडें:  

अगर Worldometer के आंकडें दें तो फिलहाल भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3।10 लाख से अधिक नए केस सामने आ चुके हैं। जबकि कोरोना से करीब 4100 कोविड मरीजों की मौत हुई है।

आंकडें इस प्रकार हैं:

इधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) ने बीते शनिवार को कहा थाकि देश में कोरोना के कुल मामलों में से 85% मामले 10 राज्यों से हैं। जबकि 11 राज्यों में फिलहाल संक्रमण के एक-एक लाख से अधिक एक्टिव केस हैं। देश के 24 राज्यों में संक्रमण दर फिलहाल 15% से अधिक है। हालांकि, भारत में कोरोना की चपेट में आए लोगों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर (Recovery Rate) 83 % से अधिक है, जो थोडा बहुत राहत देती है।

क्या है महाराष्ट्र और अन्य राज्यों के हाल:

महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) की तीव्रता भी अब काफी कम हो रही है। साथ ही रिकवरी रेट (Recovery Rate) भी लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को राज्य में दैनिक पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 35 हजार से भी नीचे आ गया। करीब दो सप्ताह पहले तक दैनिक पॉजिटिव का आंकड़ा बेहद भयावह स्थिति में था और रोज ही 50-60 हजार के करीब संक्रमित मिल रहे थे। अब इसकी तीव्रता काफी कम हो गई है। लेकिन राज्य में मृत्यु दर कम नहीं हो रहा है, जिससे सरकार टेंशन में है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में 34 हजार 848 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन में सर्वाधिक 960 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गवाई है। राज्य में आज मृत्यु दर 1।51 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं राज्य में आज भी रिकवरी रेट में उछाल देखा गया। पिछले 24 घंटे में राज्य में 59 हजार 073 लोग कोरोना से उबरे हैं।

वहीं केरल सरकार के अनुसार लगभग 29,442 और लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 16,66,232 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की तादाद 4,45,334 हो गई है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि दोपहर दो बजे से पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण की दर 26।65% थी।

आंध्र प्रदेश के ताजा बुलेटिन के अनुसार राज्य में शनिवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,11,320 जबकि मृतकों की तादाद 9,271 हो गई है। बुलेटिन के अनुसार दिनभर में 22,517 लोगों संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 11,94,582 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,07,467 है।

गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,957 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,34,542 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 58 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 2,056 हो गई है।अधिकारी ने कहा कि गोवा में शनिवार को 3,512 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,01,712 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 30,774 है।