देश

Published: Dec 31, 2020 07:25 PM IST

कोरोना वायरस नववर्ष में जनता को मिल सकता है तोहफा, DCGI प्रमुख ने कहा- नया साल होगा शुभ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को रखने के लिए देश में तैयारी पूरी हो चुकी हैं, जिससे जल्द ही वैक्सीन मिलने की संभावना जताई जा रही है।  इसी को लेकर ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (Drugs Controller of India) ने वीजी सोमानी (VG Somani) ने जल्द मंजूरी मिलने के संकेत दिए हैं।  गुरुवार को डिजिटल कॉन्फ़्रेंस में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “आने वाला साल शुभ हो सकता है. अगले वर्ष हमारे हांथ में कुछ हो सकता है। “

ज्ञात हो कि पिछले दिनों देश में कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, भारत बायोटेक और फाइजर ने डीजीसीआई के पास प्रस्ताव भेजा है। हालांकि अभी आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी देने से इनकार कर दिया है। 

डीजीसीआई की कल बैठक 

देश में कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति देने के लिए  ऑक्सफ़ोर्ड-सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, भारत बायोटेक और फाइजर देने की याचिका पर डीजीसीआई के विशेष समिति की कल एक जनवरी को बैठक होने वाली है।  इस बैठक पर पूरे देश की निगाहें होंगी।