देश

Published: Sep 16, 2020 08:40 AM IST

टीका परीक्षणDCGI ने ऑक्सफोर्ड कोरोना टीके का परीक्षण फिर शुरू करने की अनुमति दी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

नयी दिल्ली.  भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) डॉ.वीजी सोमानी ने बीते  मंगलवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को ऑक्सफोर्ड के कोरोना (Corona) टीके का उम्मीदवारों पर क्लीनिकल ट्रायल (Clinical Trail) फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी।

DCGI ने दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण के लिए किसी भी उम्मीदवर को चुनने को रोकने वाले अपने पहले के आदेश को रद्द कर दिया । हालांकि DCGI ने इसके लिए जांच के दौरान अतिरिक्त ध्यान देने समेत अन्य कई शर्ते रखी हैं।

SII से DCGI ने विपरित परिस्थतियों से निपटने में नियम के अनुसार तय इलाज की भी जानकारी जमा करने को कहा है। इससे पहले 11 सितंबर को डीसीजीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को निर्देश दिया था कि कोविड-19 के संभावित टीके के चिकित्सकीय परीक्षण पर रोक लगाई जाए क्योंकि दिग्गज दवा कंपनी एस्ट्राजेनिका ने अध्ययन में शामिल हुए एक व्यक्ति के ‘तबीयत खराब’ होने के बाद अन्य देशों में परीक्षण रोक दिया था।