देश

Published: Aug 31, 2022 11:40 AM IST

BJP On AAPदिल्ली: BJP का 'आप' पर बड़ा आरोप- केजरीवाल सरकार 'महाठग और महाझूठी'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: BJP

नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejeriwal) और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) के उन आरोपों की फॉरेंसिक जांच कराने की मांग की, जिनमें उनकी ओर से दावा किया गया था कि राजधानी की प्रमुख विपक्षी पार्टी ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को पाला बदलने के लिए रूपयों की पेशकश की थी।

इसके साथ ही आज BJP ने दिल्ली की AAP सरकार पर निशाना साधा है। आज BJP नेता मनोज तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, “AAP सवालों से भाग रही है। मनीष सिसोदिया बताएं कि उन्हें किसने कॉल किया। जब उनका फोन CBI के पास था, तो किस नंबर पर कॉल आया। केजरीवाल सरकार महाठग और महाझूठी है।”

दिल्ली के सात भाजपा सांसदों ने उपराज्यपाल वी के सक्सेना को इस संबंध में एक पत्र लिखा और उचित कदम उठाने का आग्रह किया है। भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आबकारी नीति और स्कूली कक्षाओं के निर्माण में हुए कथित घोटालों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए आप के नेता ‘‘दुर्भावनापूर्ण, झूठे और गुमराह करने वाले” आरोप लगा रहे हैं।

तिवारी ने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि आप के विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई और इस सिलसिले में फोन आया था। अगर किसी का फोन आता है तो वह छिप नहीं सकता। हम भाजपा के सांसद चाहते हैं कि केजरीवाल स्पष्ट करें कि फोन किसका आया था और किसके पास आया था।”

उन्होंने कहा, ‘‘इसकी जब तक जांच नहीं होगी, तब तक हम सत्य तक नहीं पहुंच पाएंगे। इसकी फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए। हमारी मांग है कि इस सिलसिले में जिनको-जिनको फोन आया है, उन सभी लोगों के फोन जांच एजेंसी को लेना चाहिए और इसकी जांच होनी चाहिए।” उल्लेखनीय है कि आप नेताओं ने आरोप लगाए थे भाजपा ने उसके विधायकों को पाला बदलने के लिए 20 – 20 करोड़ रूपये की पेशकश की थी।