देश

Published: Aug 11, 2021 02:39 PM IST

Faceless Serviceदिल्ली: अब घर बैठे मिलेंगी DL समेत अन्य कई सुविधाएं, बोले CM केजरीवाल- ऐतिहासिक कदम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
kejeriwal

नयी दिल्ली. आज से राजधानी दिल्ली (Delhi) में फेसलेस सर्विस (Faceless Service) लागू की गई है, जिसके तहत अब परिवहन विभाग की करीब 33 सेवाएं आपको घर बैठे मिल जाया करेंगी ।  जिनमें ड्राइविंग लाइसेंस (DL) भी शामिल है। ये स्कीम आज यानी 11 अगस्त यानी बुधवार से शुरू हुई है। आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस योजना को लॉन्च किया है। 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये एक बहुत बड़ा ऐतिहासिक कदम है, पहले लोगों को दलालों के पास जाकर इस तरह की सुविधाओं को लेना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आज उन्होंने कहा कि, “दूसरा क्रांतिकारी कदम शुरू करने जा रहे हैं। सुबह 10:30 बजे दिल्ली के शिक्षा विभाग ने शिक्षा का एक अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड है जिसके साथ करार के लिए स्कूल, सरकारें बहुत लालायित रहती हैं। हमने उनके साथ एग्रीमेंट किया है। “

उन्होंने ये भी कहा कि, “ये तकनीक और आधुनिकता कि दिशा में बहुत बड़ा कदम है। अब आप घर बैठे कंप्यूटर खोलकर परिवहन विभाग के सारे काम करा सकते हैं। कोई कागज, फाइल, लाईन या छुट्टी लेने और बिचौलियों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है केवल ड्राइविंग टेस्ट देने और गाड़ी की फिटनेस चेक कराने के लिए आपको परिवहन विभाग में आना पड़ेगा। परिवहन विभाग से ये काम शुरू हुआ है। अब सारे विभागों के अंदर सबकुछ ऑनलाइन कर दिया जाएगा।”

इस तरह अब  दिल्ली में लोगों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, पक्का ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, एनओसी, ड्राइविंग लाइसेंस का रिन्यूवल, डूप्लिकेट परमिट, परमिट सरेंडर और परमिट ट्रांसफर समेत अन्य कई सुविधाएं घर बैठे ही मिल जाया करेंगी। इन सब योजनाओं का लाभ अब सभी दिल्ली वासियों को मिलेगा जिसकी लिस्ट दिल्ली सरकार ने जारी कर दी है।