देश

Published: Mar 17, 2023 11:58 AM IST

Liquor Policy दिल्ली: विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, BJP के 3 विधायकों को बाहर जाने का आदेश, LG ने की केजरीवाल सरकार की तारीफ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली. दिल्ली विधानसभा (Delhi Vidhansabha)) का बजट सत्र शुक्रवार को हंगामे के साथ शुरू हुआ और सदन में उपराज्यपाल वी के सक्सेना के संबोधन के दौरान सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायकों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की।

भाजपा विधायकों ने अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की।इधर उप राज्यपाल ने सभी बीजेपी विधायकों को सदन से बाहर कर दिया गया है। ये विधायक एलजी के भाषण के बीच हंगामा कर रहे थे। एलजी वीके सक्सेना ने अपने भाषण में केजरीवाल सरकार की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कई बाधाओं के बाद भी केजरीवाल सरकार ने अच्छे काम किए हैं।

वहीं, ‘आप’ विधायकों ने उपराज्यपाल का संबोधन शुरू होते ही भाजपा के खिलाफ नारे लगाए। हंगामे के चलते विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने मार्शलों को भाजपा के तीन विधायकों को सदन से बाहर ले जाने का आदेश दिया। इसके बाद उपराज्यपाल का संबोधन दोबारा शुरू हुआ।