देश

Published: Jul 11, 2022 04:03 PM IST

Delhi Rainsदिल्ली वालों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत, कई इलाकों में झमाझम बारिश

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo Credit tiwtter-ANI

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों में आज दोपहर में अच्छी बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से बहु-प्रतीक्षित राहत मिली। नगरवासियों के लिए सुबह उमस भरी रही और साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता दर 75 प्रतिशत रही। लेकिन दोपहर के बाद से आसमान में बादल छाने लगे और फिर बारिश शुरू हो गई। मानसून 30 जून को ही दिल्ली पहुंचा लेकिन उसके बाद से राष्ट्रीय राजधानी में अपेक्षित बारिश नहीं हुई।

दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला के अनुसार पिछले 10 दिनों में सिर्फ 2.6 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने रविवार को कहा था कि दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को बारिश नहीं होने का अनुमान है। आज सोमवार को सुबह न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के लिए सामान्य है। अधिकतम तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) अपराह्न 2:45 बजे पर ‘संतोषजनक’ (80) श्रेणी में दर्ज किया गया। गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 के बीच को खराब, 301 से 400 के बीच को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर माना जाता है।(एजेंसी)