देश

Published: Mar 13, 2021 02:47 PM IST

DGCA Airlines SOPDGCA ने जारी की फ्लाइट्स की नई SOP, नहीं माने नियम तो प्लेन से दिए जाएंगे उतार, लगेगा बैन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नयी दिल्ली. आज डायरेक्‍ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने फ्लाइट्स में चलने वाले यात्रियों के लिए नए नियम यानी SOP जारी कर दी है। अब DGCA ने यह साफ निर्देश दिये हैं कि अब यात्रियों को हवाई जहाज में सफर करते समय सभी COVID-19/CORONA प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करना होगा।

इनमें मास्क पहनना और सोशल डिस्‍टेंसिंग (Social Distancing) रखना प्रमुख रूप से शामिल है। अब यदि कोई भी यात्री इन नियमों का पालन नहीं करता है तो वह तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को सौंपा जा सकता है और चेतावनी के बाद उन पर जरुरी कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। 

DGCA के नए नियम (SOP) इस प्रकार हैं:

इसके साथ ही अब यदि विमान में कोई भी यात्री अपना मास्क पहनने से इनकार करता है या बार-बार चेतावनी के बाद भी COVID-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करता दीखता होगा, तो ऐसे यात्री को ‘Unruly Passenger’ की कैटेगरी में भी डाल दिया जाएगा और संबंधित एयरलाइन ऐसे यात्री को अपने तय नियमों के अनुसार ही बर्ताव या ट्रीट करेंगे।