देश

Published: Feb 07, 2022 11:36 AM IST

Dharma Sansad Updatesधर्म संसद में दिए गए बयानों की आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने की निंदा, खड़गे ने कही ये बात

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
मल्लिकार्जुन खड़गे (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: धर्म संसद (Dharma Sansad Updates) के बैनर तले आयोजित कार्यक्रमों में कथित तौर पर हिंदुत्व को लेकर दिए जाने वाले बयानों की आरएसएस चीफ मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) ने निंदा की है। भागवत के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने निशाना साधा है। खडगे ने कहा कि पहले मारते हैं फिर कहते हैं कि हमने कुछ नहीं कहा।

बता दें कि RSS प्रमुख मोहन भागवत द्वारा हरिद्वार धर्म संसद में दिए गए बयानों की निंदा करने पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर वे पहले लोगों को समझाते तो ऐसी चीजें हर जगह नहीं होती। पहले मारते हैं फिर बाद में कहते हैं कि हमने कुछ नहीं कहा, लोग खुद ऐसा कर रहे हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे का निशाना-

खडगे ने कहा कि जिन लोगों को आप ट्रेनिंग दे रहे हैं पहले उन्हें देश के बारे में समझाएं। मिलकर रहने की सोच को समझाएं। देश का संविधान क्या कहता है उसको देखिए। उसके बाद आप कह सकते हैं कि हमारे कहने के बावज़ूद भी आप लोग कर रहे हैं इसलिए हम आपसे दूर है।