देश

Published: Aug 06, 2023 07:40 PM IST

Dharmendra Pradhan'हम भाग्यशाली हैं कि ओडिशा के 25 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है': धर्मेंद्र प्रधान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को देश भर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री द्वारा रेल स्थानकों आधारशिला रखने के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने कहा, “आज खुशी का दिन है। पीएम मोदी का रेलवे स्टेशनों से व्यक्तिगत लगाव है और वह उनके विकास के लिए काम कर रहे हैं… हम भाग्यशाली हैं कि ओडिशा के 25 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है।”

508 रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्विकास

आज इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देशभर के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि प्रधानमंत्री ने जिन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखी, उनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान के 55-55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, पश्चिम बंगाल के 37, मध्य प्रदेश के 34, असम के 32, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात एवं तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20, आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु के 18-18, हरियाणा के 15 व कर्नाटक के 13 स्टेशन शामिल हैं। 

पीएमओ ने बताया था कि इस पुनर्विकास परियोजना की लागत 24,470 करोड़ रुपये होगी और इसके तहत यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उसने बताया था कि स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा।