देश

Published: Aug 30, 2023 08:08 AM IST

LPG Cylinder Rate Todayआज से घरेलू LPG सिलेंडर 200 सस्ता, जानें क्या हैं आपके शहर में 'रेट', 'कटौती' पर राजनीति 'तेज'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. केंद्र सरकार आज रक्षाबंधन के मौके पर देश की जनता को बड़ा नजराना सौंपा है। जी हां आज यानी 30 अगस्त से घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) के दामों में 200 रुपए की कटौती की है। वहीं नई कीमतें आज से लागू भी हों गई है। इसके साथ ही अब दिल्ली में सिलेंडर 1103 रुपए से घटकर 903 रुपए, भोपाल में 908 और जयपुर में 906 रुपए में मिलेगा। इसके साथ ही 75 लाख नए उज्जवला कनेक्शन भी बांटे जाएंगे। वहीं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर अब 703 रुपये में मिलेगा। 

गौरतलब है कि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम मार्च 2023 में 50 रुपए बढ़ाए गए थे। इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1103 रुपए हो गई थी। इससे पहले 6 जुलाई 2022 को दामों में बदलाव किया गया था। तब भी कीमतें 50 रुपए बढ़ाई गई थी। इसके साथ ही जून 2020 से LPG सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिल रही है।अब केवल उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपए की सब्सिडी मिलती है। उज्जवला के लाभार्थियों को अब सिलेंडर करीब 700 रुपए में मिलेगा।

इस मामले पर केंद्र सरकार का कहना है कि इस बेहतरीन फैसले से 33 करोड़ लोगों को फायदा होगा। वहीं सरकार पर वित्त वर्ष 2023-24 में 7,680 करोड़ का बोझ आएगा। अब तक सिर्फ उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपए की सब्सिडी मिलती थी। लेकिन अब अब इन्हें कुल 400 की रियायत मिलेगी। इस साल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में सरकार का यह कदम काफी मायने रखता है।

LPG गैस सिलेंडर के दाम पर अब सियासत गर्म है। जहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की दो मीटिंग हुई और दाम कम कर दिए गए। वहीं इस फैसले को लेकर NCP की कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने भी मोदी सरकार को ‘जुमला’ सरकार करार दिया। उनका कहना है कि ये सब चुनावी ‘जुमला’ है।