देश

Published: Sep 13, 2021 11:02 AM IST

Earthquake in Kargil कारगिल में भूकंप के तेज़ झटके, रिक्टर स्केल तीव्रता 4.2 मापी गई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

करगिल: कारगिल (Kargil) में सोमवार सुबह भूकंप (Earthquake) के तेज़ महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि, कारगिल में सुबह 9:16 मिनट पर भूकंप आया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी  (National Center for Seismology) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई है। 

बीते दिनों लगातार भूकंप आने की खबरें सामने आई है। शनिवार को उत्तराखंड और अंडमान में भी भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए थे। हालांकि इनमें किसी जान माल के नुक्सान की खबर सामने नहीं आई थी। अंडमान और निकोबार के डिगलीपुर के करीब शनिवार सुबह तेज़ भूंकप के झटके महसूस किए गए थे। डिगलीपुर से करीब 137 किमी उत्तर में आज सुबह लगभग 8:50 बजे भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई थी।

वहीं दूसरी तरफ, इससे पहले शनिवार सुबह को ही सुबह करीब 5:58 बजे उत्तराखंड में भी भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए थे। उत्तराखंड के जोशीमठ से करीब 31 किलोमीटर दूर भूकंप आया था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता 4.6 रही थी।