देश

Published: Dec 12, 2023 10:39 PM IST

Telangana DGPचुनाव आयोग ने तेलंगाना के DGP का निलंबन किया रद्द, EC ने 3 दिसंबर को किया था सस्पेंड, जानें पूरा मामला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अंजनी कुमार (Anjani Kumar) का निलंबन रद्द कर दिया है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, कुमार द्वारा बिना शर्त माफी मांगने के बाद उनका निलंबन रद्द किया गया है।

राज्य विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी रहने के दौरान कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख (अब मुख्यमंत्री) ए. रेवंत रेड्डी से एक गुलदस्ते के साथ मुलाकात करने के बाद, कुमार को तीन दिसंबर को निलंबित कर दिया गया था।

कड़ी कार्रवाई करते हुए, निर्वाचन आयोग ने कहा था कि उन्होंने (कुमार ने) आदर्श आचार संहिता के साथ-साथ सेवा आचरण नियमों का भी उल्लंघन किया है और कनिष्ठ अधिकारियों के लिए एक खराब उदाहरण स्थापित किया है।

सूत्रों ने कहा कि राज्य सरकार ने आयोग से कुमार का निलंबन रद्द करने का अनुरोध किया था क्योंकि उन्होंने बिना शर्त माफी मांगी थी और अपनी गलती स्वीकार की थी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार शीर्ष पुलिस अधिकारी को चेतावनी देगी और उन्हें भविष्य में कोई चुनाव ड्यूटी नहीं देगी। (एजेंसी)