देश

Published: Jun 01, 2023 04:53 PM IST

Electricityभारत में बिजली खपत मई में 1.04 प्रतिशत वृद्धि के साथ 136.56 अरब यूनिट रही

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: देश में बिजली की खपत मई में 1.04 प्रतिशत की मामूली वृद्धि के साथ 136.56 अरब यूनिट (बीयू) रही है। मई में अधिकतर समय बारिश होने के कारण तापमान में खास गिरावट नहीं आई और लोगों ने ठंडक देने वाले उपकरणों का उपयोग पिछले वर्ष की तुलना में कम किया। सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

पिछले वर्ष मई में बिजली खपत 135.15 अरब यूनिट रही थी, जबकि मई, 2021 में यह 108.80 अरब यूनिट थी। इस वर्ष देशभर में बेमौसम बारिश के कारण मार्च और अप्रैल में भी बिजली खपत प्रभावित हुई। विशेषज्ञों का कहना है कि मार्च, अप्रैल और मई में बेमौसम बारिश के कारण बिजली खपत प्रभावित हुई। बिजली मंत्रालय ने इस गर्मी में बिजली मांग के 229 गीगावॉट तक पहुंचने की संभावना जताई है। लेकिन अप्रैल-मई में मुख्य रूप से बेमौसम बारिश के कारण खपत अनुमान से कम रही। (एजेंसी)