देश

Published: Jan 27, 2022 07:17 PM IST

Corona Virusविदेश मंत्री एस.जयशंकर हुए कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस.जयशंकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। इस बात की जानकारी विदेश मंत्री ने ट्वीट कर दी। 

जयशंकर ने कहा, “मैंने आज कोरोना वायरस का सकारात्मक परीक्षण किया है। उन सभी से जो हाल ही में संपर्क में आए हैं, उचित सावधानी बरतने का आग्रह करें।”

ज्ञात हो कि, देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना की तीसरी लहर में रोजाना ढाई लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 22,02,472 रह गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.46 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 93.33 प्रतिशत है।

चौबीस घंटे के दौरान उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 20,546 की कमी आई है। देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।