देश

Published: Mar 28, 2024 12:32 PM IST

Dilip Gosh FIRममता पर टिप्पणी को लेकर भाजपा नेता दिलीप घोष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कोलकाता: 28 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष(Dilip Ghosh) के खिलाफ दुर्गापुर थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई गई है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि घोष के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की “शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने” और “किसी महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से शब्द, इशारा या कृत्य” से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बनर्जी पर अपनी टिप्पणियों के लिए बुधवार को माफी मांग ली थी। उनकी टिप्पणियों से राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया था।(एजेंसी)