देश

Published: Mar 29, 2021 02:10 PM IST

Five Naxalites killed महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पांच नक्सली मारे गए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

 नागपुर: महाराष्ट्र (Maharashtra)के गढ़चिरौली जिले में सोमवार सुबह पुलिस के अभियान में पांच नक्सली (Naxalite)मारे गए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नक्सल-विरोधी अभियान अब भी जारी है। अधिकारी ने कहा, ”गढ़चिरौली के खोबरामेंडा जंगली इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान पांच नक्सली मारे गए हैं।

इससे पहले एक अधिकारी ने कहा था कि शनिवार को जिला पुलिस ने एक राइफल(Rifle)और तीन प्रेशर कुकर (Pressure Cooker)बम ( Boom)जब्त किए थे, जिनका इस्तेमाल नक्सली कथित रूप से सुरक्षा बलों पर हमला करने की योजना के लिये कर रहे थे। गढ़चिरौली पुलिस को सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में नक्सली ‘नक्सल सप्ताह’ मनाने के लिये यहां जुटने वाले हैं, जिसके मद्देजनर उसके सी-60 कमांडो ने हेतलकासा जंगली इलाके में शनिवार को नक्सल-विरोधी अभियान चलाया था।

पुलिस ने कहा कि 60 से 70 नक्सलियों ने सी-60 कमांडों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सुरक्षा बलों ने जवाब दिया। दोनों ओर से करीब एक घंटे तक गोलीबारी चली। इस दौरान नक्सली अपना सामान छोड़कर भाग गए। भाषा