देश

Published: Jun 22, 2023 03:28 PM IST

Flood in Assamअसम में बाढ़ की मार, स्थानीय ने रोते हुए बयां किए हाल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic Source: ANI

नलबाड़ी: असम (Assam) के नलबाड़ी जिले (Nalbari district) में बाढ़ की वजह से नदी उफान पर है। बाढ़ के चलते स्थानीय लोगों को भी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग घर से बेघर हो गए। वह अपने खाने का बंदोबश्त भी नहीं कर पाए। उन्हें घर से भागना पड़ा। लगातार बारिश के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। 

घर से कुछ भी नहीं निकाल सके, बारिश ने सारा सामान क्षतिग्रस्त कर दिया: बुजुर्ग
असम के नलबाड़ी के मोइरारंगा गांव में लगातार बारिश के कारण घर क्षतिग्रस्त होने के बाद एक बुजुर्ग व्यक्ति रो रहा है। ये बुजुर्ग 70 साल के हैं। इनका नाम  ज्योतिष राजबोंगशी है। 

बुजुर्ग ज्योतिष राजबोंगशी कहते हैं, “इस बाढ़ के कारण मैंने अपना सब कुछ खो दिया है। घर का सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया है। मैं अब अपनी पत्नी के साथ इस तटबंध पर रह रहा हूं। हम घर से कुछ भी नहीं निकाल सके।”