देश

Published: Mar 07, 2024 01:39 PM IST

Abhijit Gangopadhyay in BJPकलकत्ता HC के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय आज BJP में हुए शामिल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कोलकाता: कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta HC) के न्यायाधीश पद से इस्तीफा देने के दो दिन बाद अभिजीत गंगोपाध्याय (Abhijit Gangopadhyay) आज यानी गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद गंगोपाध्याय ने मंगलवार को घोषणा की थी कि वह BJP में शामिल होंगे।

गंगोपाध्याय ने BJP में आज शामिल होने के बाद कहा, ‘‘आज मैंने एक नए क्षेत्र में कदम रखा है। मैं भाजपा में शामिल होकर खुश हूं और पार्टी के सिपाही के तौर पर काम करूंगा। हमारा उद्देश्य राज्य से भ्रष्ट टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) शासन को बाहर करना है।”

उनका साल्ट लेक स्थित भाजपा कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया और पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने उन्हें पार्टी का झंडा सौंपा। भाजपा नेता और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल की राजनीति को अभिजीत गंगोपाध्याय जैसे व्यक्ति की जरूरत है।” (एजेंसी)