देश

Published: Nov 08, 2021 01:51 PM IST

Goa Assembly Election 2022गोवा पहुंचे अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कहा-सरकार बनी तो हर गांव के अंदर खोलेंगे एक क्लीनिक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
अरविंद केजरीवाल (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election 2022) को लेकर सूबे का सियासी पारा गरमाया हुआ है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इन सब के बीच गोवा पहुंचे दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि गोवा में सरकार बनी तो हर गांव के अंदर एक क्लिनिक खोलेंगे। 

ज्ञात हो कि अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में करके दिखाया, अब गोवा के अंदर भी हर गांव के अंदर एक-एक स्कूल खुलवाएंगे। दिल्ली में हमने मोहल्ला क्लीनिक खोला है, गोवा के अंदर भी हर गांव के अंदर एक क्लीनिक खोलेंगे। गोवा के अंदर हमारी सरकार बनेगी तो हम बिजली फ्री देंगे। 

अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान-

केजरीवाल ने कहा कि हम रोजगार देंगे, रोजगार देने में समय लगेगा लेकिन जब तक रोज़गार नहीं देते तब तक बेरोजगारी भत्ता देंगे, हर महीने 3000 रुपये देंगे। इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर राजधानी दिल्ली की तरह गोवा के लोगों को तीर्थस्थान की तीर्थयात्रा हम कराएंगे।