देश

Published: Mar 28, 2022 08:41 AM IST

Pramod Sawant Oath Ceremony गोवा : आज दूसरी बार लेंगे प्रमोद सावंत CM पद की शपथ, PM मोदी भी होंगे मौजूद, ये 9 विधायक हो सकते हैं कैबिनेट में शामिल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नई दिल्ली.  आज यानी सोमवार यानी 28 मार्च को  गोवा के निवर्तमान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Parmod Sawant)लगातार दूसरी बार राज्य के CM पद की शपथ लेंगे। वहीं ख़बरों के मुताबिक शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे पणजी के पास डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में होगा। इस ख़ास मौके पर PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। फिलहाल इस कार्यक्रम को लेकर राज्य में फिलहाल और भी सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। वहीं श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में करीब 2 हजार पुलिसकर्मियों को भी आज तैनात किया गया है।

गौरतलब है कि आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा के अति पुख्ता इंतजाम है।  यहां तक कि समारोह में एहतियातन काले मास्क या काले कपड़े पहने वाले लोगों को आज अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।  यह भी बता दें कि, इस शपथग्रहण समारोह में कुल 10 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।  तीन बार के विधायक चुने गए प्रमोद सावंत आज दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।  

कौन कौन हैं आज भावी CMप्रमोद सावंत के मेहमान 

कौन कौन ले रहा शपथ 

ख़बरों के हिसाब से और मिली मीडिया सूत्रों के मुताबिक आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री समेत कुल निम्नलिखित 9 विधायक भी मंत्रीपद की शपथ ले सकते हैं।  

जानें प्रमोद सावंत को 

गौरतलब है कि प्रमोद सावंत उत्तरी गोवा के सांखालिम से विधायक हैं।  वे 2017 में विधानसभा अध्यक्ष चुने गए थे।  इसके पहले वे मार्च 2019 में पहली बार गोवा राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। पेशे से प्रमोद सावंत एक आयुर्वेद चिकित्सक हैं।