देश

Published: Apr 09, 2020 10:25 AM IST

देशसरकार ने भेजे महिलाओं के खातों में 500-500 रुपए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
नई दिल्ली: केंद्र की सरकार ने किए अपने वादे को पूरा करते हुए जनधन खातों रखने वाली सभी महिलाओं के बैंक खातों 500 रुपए की पहली किस्तः जमा कर दी हैं. सरकार ने देश की 20 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के खातों में रकम जमा की हैं. इसी के साथ खाता धारक दुरी बनाकर पैसे निकाल सकते हैं.
 
गौरतलब है कि लॉक डाउन लगने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज घोषणा करते हुए महिलाओ  खातों में तीन महीने तक 500 रुपए देने का ऐलान किया था. 
 
यह भी पढ़े: सरकार ने किसानों के खातों भेजे 2000 रुपए
 
भीड़ काम करने पांच दिनों में भेजा पैसे 
सरकार ने बैंको में भीड़ भीड़ काम करने  समय सारणी तय किया गया था. इस दौरान सभी खातों में पांच दिन में पैसे जमा किया गया हैं. जिससे बैंको में पैसे निकलने लिए भीड़ ना लगे और लोग सोशल डिस्टन्सिंग का पालन कर सके. 

तीन चरणो भेजा पैसा 
केंद्र सरकार ने पैसे तीन चरणों में  भेजा है पहले चरण में ऐसी महिला खाताधारक जिनके खातों का अंतिम अंक शून्य और एक है, उनके खातों में तीन अप्रैल को पैसा डाला गया. दूसरे चरण में दो और तीन अंक वाले खातों में चार अप्रैल को आखिर में चार और पांच अंतिम अंक के खातों में सात अप्रैल को पैसा डाला गया.