देश

Published: Nov 26, 2021 11:51 PM IST

Bilateral Tradeकनाडा के साथ द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने की काफी संभावनाएं: पीयूष गोयल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली:  वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने शुक्रवार को कहा कि भारत और कनाडा के बीच द्विपक्षीय व्यापार(Bilateral Trade) इस समय 10 अरब डॉलर का है तथा इसे और ऊंचे स्तर तक ले जाने की काफी संभावनाएं हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि दोनों पक्षों ने भारत-कनाडा व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) को दो चरणों में पूरा करने की संभावना पर चर्चा की है।

मंत्री ने कहा, “एक प्रारंभिक अंतरिम समझौता, जिसमें माल एवं सेवाएं शामिल हैं, कई क्षेत्रों में ज्यादा व्यापक साझेदारी और एक कहीं ज्यादा बड़ा एवं व्यापक समझौता दूसरे चरण में है।” उन्होंने कहा कि इस तरह से दोनों देश परस्पर हित के क्षेत्रों का लाभ उठा सकते हैं और माल एवं सेवाओं का व्यापार काफी बढ़ा सकते हैं। (एजेंसी)