देश

Published: Oct 07, 2022 02:04 PM IST

Vande Bharat Express Accidentगुजरात: वंदे भारत एक्सप्रेस एक्सीडेंट केस में भैंसों के मालिकों पर दर्ज हुई FIR

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: Social media

नई दिल्ली. गुजरात (Gujarat) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, अब रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की चपेट में आने वाली भैंसों के मालिकों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है। 

दरअसल, बीते गुरुवार को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस भैंसों के झुंड से टकरा गई थी। इसमें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का फ्रंट का कुछ हिस्सा टूट गया था। इसके बाद कुछ देर के लिए ट्रेन वहीं खड़ी रही। हालांकि बाद में ट्रेन को 11:27 बजे फिर रवाना कर दिया गया था।

गौरतलब है कि मुंबई सेंट्रल से गुजरात के गांधीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह करीब 11.15 बजे वटवा स्टेशन से मणिनगर जा रही भैंसों के झुंड के रेलवे लाइन पर आने के बाद दुर्घटना का शिकार हो गई थी। इस हादसे से इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।

जान लें कि सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत हाल ही में गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल के बीच शुरू हुई थी। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को हरी झंडी दिखाई थी। इस ट्रेन की गति 120 किलोमीटर से 180 किलोमीटर/घंटा है।