देश

Published: Apr 16, 2022 10:32 AM IST

Hanuman Jayanti 2022देशभर में आज मनाई जा रही हनुमान जयंती, प्रधानमंत्री मोदी-सीएम योगी ने लोगों को दी बधाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को लोगों को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2022) की बधाई दी। उन्होंने भगवान हनुमान को शक्ति, साहस और संयम का प्रतीक बताया। इसके साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हनुमान जयंती की बधाई सभी को दी है।

मोदी ने ट्वीट किया, “भगवान हनुमान के आशीर्वाद से सभी का जीवन शक्ति, बुद्धि और ज्ञान से परिपूर्ण हो।” 

पीएम मोदी का ट्वीट-

सीएम योगी का ट्वीट-

वहीं यूपी के सीएम योगी ने भी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि ‘श्री हनुमान जयंती’ की सभी प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। परम रामभक्त, संकटमोचन, मारुति नंदन बजरंगबली की कृपा सम्पूर्ण सृष्टि पर बनी रहे। सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं आरोग्यता का वास हो। ॐ हनुमते नमः