देश

Published: Nov 25, 2021 11:36 AM IST

Haryana Fireहरियाणा: यमुनानगर के कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, 4 लोगों की झुलसने से मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
हरियाणा आग (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: हरियाणा के यमुनानगर ( Yamunanagar) जिले में कबाड़ के गोदाम में आग (Haryana Fire) लगने से काफी नुकसान हुआ है। साथ ही इस भीषण आग में चार लोगों की झुलसने से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि यह आग शॉट सर्किट की वजह से लगी थी। मौके पर राहत का काम जारी है। 

बता दें कि समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार हरियाणा के यमुनानगर में एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। दमकल अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि कबाड़ की दुकान में आग लग गई है। हमने 2 दलकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा। जब यहां आकर देखा तो आग काफी ज्यादा थी, तो 4 और गाड़ियां बुलाई गई।

दमकल विभाग के अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर 4 लोगों के फंसने की सूचना मिली थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से 3 बच्चों को और 1 आदमी को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यह पूरी घटना सिटी सेंटर के पास हुई है। आग लगने के बाद वहां फंसे लोगों को दीवार तोड़कर बाहर निकाला गया है।