देश

Published: Dec 11, 2020 08:38 AM IST

देशलालू की जमानत पर सुनवाई आज, CBI ने ऐसे डाला 'रंग में भंग'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

रांची. चारा घोटाले (Fodder Scam) के चार विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की जमानत याचिका (Bail Plea) पर सुनवाई से पहले केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने झारखंड उच्च न्यायालय में बृहस्पतिवार को एक पूरक शपथपत्र दाखिल किया। वहीं आज इसी  न्यायालय में लालू की जमानत पर सुनवाई होनी है।

क्या कहती है CBI:

सीबीआई (CBI) ने शपथपत्र में कहा है कि लालू ने लगातार जेल नियमावली का उल्लंघन किया है और उनकी तबीयत भी अब स्थिर है। इसलिए, उन्हें राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स), रांची से बिरसा मुंडा जेल भेज देना चाहिए।

आज होनी है सुनवाई:

गौरतलब है कि चारा घोटाले के दुमका कोषागार से गबन के मामले में लालू की जमानत याचिका पर आज यानी शुक्रवार को झारखंड उच्च न्यायालय में सुनवाई होनी है। जमानत के लिए लालू की याचिका पर न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की पीठ सुनवाई करेगी। न्यायिक हिरासत से लालू यादव द्वारा बिहार के एक भाजपा विधायक को कथित तौर पर किये गये फोन के मामले में उनके खिलाफ पटना में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी।