देश

Published: Aug 11, 2022 11:02 AM IST

Kullu Videoहिमाचल प्रदेश: कुल्लू में बादल फटने और भयंकर बारिश से बहीं कई दुकानें, देखें तबाही का Video

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: ANI

शिमला. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Kullu) जिले में बृहस्पतिवार को बादल फटने (Cloud Burst) के बाद हुई भीषण बारिश में दस दुकानें और तीन वाहन बह गए। राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि सुबह करीब साढ़े सात बजे आनी तहसील में देवती ग्राम पंचायत में हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

विभाग ने कहा कि देवती में खड़ी एक पुरानी बस और पंचायत इमारत के भी बह जाने का खतरा है। हालात का जायजा लेने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इस बीच, विभाग ने कहा कि मंडी जिले में बृहस्पतिवार को सुबह भूस्खलन के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया।

मंडी जिला आपात अभियान केंद्र ने कहा कि घटना पंडोह के निकट सात मील पर हुई, जिसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई। यातायात को कतौला की तरफ मोड़ा जा रहा है।