देश

Published: Oct 05, 2022 12:19 PM IST

PM Modi in Himachalहिमाचल प्रदेश: PM मोदी ने किया बिलासपुर AIIMS का लोकार्पण, नक्शे पर ली बिल्डिंग के हर ब्लॉक की जानकारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: ANI

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लोगों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की सौगात दे दी  हैं। अब से कुछ देर पहले PM मोदी ने बिलासपुर AIIMS का लोकार्पण किया। आज वे वे 11:20 बजे हेलीकाप्टर से बिलासपुर एम्स पहुंचे। हेलीपैड से सीधे  AIIMS के सी ब्लॉक पहुंचे । वहां AIIMS का लोकार्पण किया।

इतना ही नहीं आज PM नरेंद्र मोदी एम्स में स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उनके साथ आज BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद थे। PM नरेंद्र मोदी ने AIIMS के नक्शे पर हर ब्लॉक की जानकारी ली। साथ ही AIIMS के अधिकारियों ने PM नरेंद्र मोदी को सभी तरह की सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया।

गौरतलब है कि, बीते 3 अक्तूबर 2017 को PM मोदी ने ही AIIMS का शिलान्यास किया था। वहीं फिर दो साल कोरोना में गए फिर भी रिकॉर्ड समय में AIIMS बनकर तैयार हुआ। एम्स के लिए 64 करोड़ की पेयजल स्कीम धरातल पर उतारी गई। वहीं आज 1,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने AIIMS का उद्घाटन PM मोदी ने किया।