देश

Published: May 18, 2023 03:32 PM IST

Sikkim School Bus Accidentसिक्किम में भीषण हादसा: स्कूल बस पलटी, 23 छात्रों सहित 26 लोग घायल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo- @NiteshRPradhan

गंगटोक: सिक्किम (Sikkim) में एक भीषण सड़क हादसा (road accident) हो गया। यहां एक स्कूल बस पलट गई जिसमें कई छात्र घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ईस्ट सिक्किम जिले (East Sikkim district) में गुरुवार को स्कूल की एक बस के पलट जाने से 23 छात्रों सहित कम से कम 26 लोग घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलती ही पुलिस और बचाव दल की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।  

जानकारी के अनुसार राज्य की राजधानी गंगटोक (capital Gangtok) से लगभग 40 किलोमीटर दूर ईस्ट सिक्किम जिले के माखा के बाहरी इलाके सिंगबेल में बस पलट गई। पुलिस ने बताया कि 26 लोगों में से 23 छात्र, एक ड्राइवर और दो व्यक्ति स्कूल के कर्मचारी थे। 

पुलिस ने बताया कि घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराया गया। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को गंगटोक के एसटीएनएम मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने कहा कि अन्य घायल सिंगतम अस्पताल में हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। (एजेंसी इनपुट के साथ)