देश

Published: Mar 13, 2021 08:40 AM IST

Aadhaar Cardआधार कार्ड खो जाने पर अब डेटा की न करें चिंता, ऐसे करें लॉक और अनलॉक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. आधार कार्ड (Aadhaar Card) आपके महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। आधार कार्ड पर नाम, लिंग, पते की जानकारी होने के साथ आपके बायोमीट्रिक्स डेटा भी होते हैं। आधार डेटा हैकिंग से बचने के लिए सरकारी एजेंसी UIDAI यूजर्स को अपना आधार बायोमीट्रिक्स ऑनलाइन लॉक करने की सुविधा देती है। जिससे आप अपने आधार कार्ड के बायोमीट्रिक्स डेटा को ऑनलाइन UIDAI की वेबसाइट और mAadhaar ऐप के जरिए लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। 

 UIDAI के अनुसार, आधार बायोमीट्रिक्स को लॉक करने के बाद कोई आपके आइडेंटिटी को ऑथेंटिकेट नहीं कर पाएगा। आधार बायोमीट्रिक्स लॉक और अनलॉक करने का प्रोसेस बहुत आसान है। आइए जानते हैं। 

आधार बायोमीट्रिक्स डेटाऑनलाइन ऐसे करें लॉक

बायोमीट्रिक्स लॉक होने के बाद के बाद आप इसे जरूरत पढ़ने पर अनलॉक भी कर सकते हैं। इसकी प्रोसेस भी काफी आसान है। ऐसे ऑनलाइन अनलॉक करें अपना आधार बायोमीट्रिक्स डेटा…

क्लिक करते ही आपका आधार बायोमीट्रिक्स 10 मिनट के लिए अनलॉक हो जाएगा। बायोमीट्रिक्स के लॉक होने जानकारी, जैसे तारीख और समय आपकी स्क्रीन पर आएगा। इसके बाद आपका बायोमीट्रिक्स ऑटोमैटिकली लॉक हो जाएगा।