देश

Published: Oct 14, 2020 01:23 AM IST

कोरोना टिका 2021 के शुरू में भारत को एक से अधिक स्रोतों से कोरोना का टीका मिलने की उम्मीद : हर्षवर्धन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

नयी दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मंगलवार को कहा कि अगले साल की शुरुआत में भारत को एक से अधिक स्रोतों से कोविड-19 टीका मिलने की उम्मीद है और सरकार देश भर में लोगों के टीकाकरण के लिए वितरण रणनीति बना रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत में देश में एक से अधिक स्रोतों से टीका उपलब्ध होना चाहिए।’’ 

हर्षवर्धन ने वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए कोरोना वायरस संबंधी उच्च स्तरीय मंत्री समूह (जीओएम) की 21 वीं बैठक की अध्यक्षता करने के बाद एक ट्वीट में कहा, ‘‘हम देश में टीका के नियोजित वितरण के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं।” इससे पहले हर्षवर्धन ने कहा था कि 2021 की पहली तिमाही तक कोविड का टीका उपलब्ध होने की संभावना है। उन्होंने यह भी कहा था कि केंद्र का अनुमान कोविड-19 के टीके की 40-50 करोड़ खुराक प्राप्त करने और उपयोग करने का है। (एजेंसी)