देश

Published: Dec 01, 2021 11:49 PM IST

AK-203 Dealभारत, रूस अगले सप्ताह पुतिन की यात्रा के दौरान AK-203 सौदे पर करेंगे हस्ताक्षर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
ANI/twitter

नई दिल्ली: समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि भारत और रूस के सैन्य संबंधों को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत का दौरा करंगे। उस के दौरान दोनों देश 7.5 लाख एके -203 असॉल्ट राइफलों की आपूर्ति पर समझौता करने वाले हैं।

एएनआई के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 6 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए नई दिल्ली का आधिकारिक दौरा करेंगे। नेता जी20, ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन के भीतर संयुक्त कार्य सहित अंतरराष्ट्रीय एजेंडे पर सामयिक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

सुरक्षा संबंधी कैबिनेट कमेटी से अंतिम मंजूरी समेत सभी जरूरी मंजूरियां कर ली गई हैं। सूत्रों ने एएनआई को बताया कि रूसी राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान इस पर हस्ताक्षर किए जाने हैं।