देश

Published: May 11, 2022 12:49 PM IST

IRCTC Ticket Booking Rules रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे हो? तो IRCTC के इस नए नियम के बारे में जरूर जान लें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली:  अगर आप भी रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुक (Railway Online Ticket Booking) करते हैं, तो यह खबर आपके काम की खबर है। ऑनलाइन रेलवे की टिकट बुक करने के नियम में आईआरसीटीसी की तरफ से ऐप और वेबसाइट में कुछ बदलाव किये गए है। नया नियम लागू होने के बाद करोड़ों यूजर्स को अपना अकाउंट वेरीफाई कराना होगा।

हाल ही में इंडियन रेलवे की सहयोगी कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) की तरफ से नए नियम जारी किए गए है। इस नियम के अनुसार यूजर्स को टिकट बुक कराने से पहले मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का वेरिफिकेशन कराना जरूरी होगा। इसके बिना रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुक नहीं होगी। 

यह नियम उन यात्रियों के लिए लागू होगा, जिन्होंने लंबे समय से आईआरसीटीसी (IRCTC) के ऐप या वेबसाइट के जरिए टिकट बुक नहीं कराया है। यदि किसी यूजर ने लंबे समय से ऑनलाइन टिकट नहीं बुक किया तो उसे पहले वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा कर लें, ये काफी आसान है। 

कैसे करें मोबाइल नंबर और ईमेल का वेरिफिकेशन