देश

Published: Oct 11, 2021 12:54 PM IST

Indian Space Associationइंडियन स्पेस एसोसिएशन की शुरूआत, पीएम मोदी ने कहा-आज जितनी निर्णायक सरकार भारत में है, इतनी पहले कभी नहीं रही

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: देश में इंडियन स्पेस एसोसिएशन (Indian Space Association) की शुरुआत आज से हो गई है। बताना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इसे लॉन्च किया है। मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसे हरी झंडी दिखाई। साथ ही उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया। इस दौरान मोदी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा-आज जितनी निर्णायक सरकार भारत में है, इतनी पहले कभी नहीं रही।

बता दें कि पीएम मोदी ने ‘लॉन्च ऑफ इंडियन स्पेस एसोसिएशन’ कार्यक्रम में कहा कि आज जितनी निर्णायक सरकार भारत में है, इतनी पहले कभी नहीं रही। स्पेस क्षेत्र और स्पेस तकनीक को लेकर आज भारत में जो रिफॉर्म हो रहे हैं, वो इसी की कड़ी है। मैं इंडियन स्पेस एसोसिएशन के गठन के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। 

मोदी ने कहा कि आज देश के दो महान सपूतों, भारत रत्न जय प्रकाश नारायण जी और भारत रत्न नानाजी देशमुख की जन्म जयंती भी है। आजादी के बाद के भारत को दिशा देने में इन दोनों महान व्यक्तित्वों की बहुत बड़ी भूमिका रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हम स्पेस रिफ़ॉर्म्स की बात करते हैं, तो हमारी अप्रोच 4 स्तंभों पर आधारित है। प्राइवेट सेक्टर को इनोवेशन की आजादी, सरकार की संबल के रूप में भूमिका, भविष्य के लिए युवाओं को तैयार करना और स्पेस सेक्टर को सामान्य मानवी की प्रगति के संसाधन के रूप में देखना।

PM ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान सिर्फ एक विजन नहीं है बल्कि एक सुविचारित, सुनियोजित एकीकृत आर्थिक रणनीति भी है। एक ऐसी रणनीति जो भारत के उद्यमियों, भारत के युवाओं के कौशल की क्षमताओं को बढ़ाकर, भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग पावर हाउस बनाए।

उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि 20वीं सदी में स्पेस और स्पेस पर राज करने की प्रवृत्ति ने दुनिया के देशों को किस तरह विभाजित किया। अब 21वीं सदी में स्पेस, दुनिया को जोड़ने में, यूनाइट करने में अहम भूमिका निभाए, ये भारत को सुनिश्चित करना होगा।