देश

Published: Jul 09, 2020 03:24 PM IST

एम्स एमओयूITDC ने अपने होटलों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल मजबूत करने के लिहाज से एम्स के साथ करार किया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. भारतीय पर्यटन विकास निगम लिमिटेड(आईटीडीसी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसने अपने होटलों समेत सभी केंद्रों में स्वास्थ्य प्रोटोकॉल को मजबूत करने तथा कोविड-19 संबंधित एहतियाती उपायों पर निगरानी रखने के लिए एम्स के साथ करार किया है। केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा, ‘‘कोविड-19 से लड़ाई लड़ने के लिए आईटीडीसी और एम्स के बीच हुआ एमओयू आईटीडीसी का एक सराहनीय कदम है। हमें अपने डर से जीतना होगा और पर्यटन उद्योग में नयी जान डालने के लिए हरसंभव प्रयास करने होंगे, जो देश की जीडीपी में अहम योगदान देता है। आईटीडीसी का यह कदम अंतरराष्ट्रीय तथा घरेलू पर्यटकों के विश्वास को बहाल करने में मददगार होगा।”

उन्होंने कहा कि यह समझौता ज्ञापन (एमओयू) हालात पर नजर रखने तथा महामारी से लड़ने के लिए जरूरी कदम उठाने में मदद करेगा। पटेल के हवाले से एक बयान में कहा गया कि इस दिशा में एक परामर्शदाता बोर्ड का गठन किया जाएगा जिसमें एम्स, आईटीडीसी और कोविड-19 के संबंध में सुरक्षा प्रोटोकॉल बनाने में मदद करने वाले किसी अन्य संस्थान के प्रतिनिधि शामिल होंगे। पर्यटन मंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त हालात से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए आईटीडीसी संचालित होटलों के एक हजार से अधिक कर्मचारियों को गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।(एजेंसी)