देश

Published: Jul 08, 2023 10:02 AM IST

Jharkhand Mahadev Templeजयपुर के झारखंड महादेव मंदिर ने भक्तों के लिया पेश किया ड्रेस कोड

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic Source- ANI Jharkhand Mahadev Temple

जयपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) के बाद अब राजस्थान (Rajasthan) में भी एक मंदिर ने भक्तों के लिए ड्रेस कोड जारी कर दिया है। अब इन मंदिरों में भक्त मंदिर प्रशासन द्वारा जारी किए गए ड्रेस कोड में ही पूजन-दर्शन का लाभ ले पाएंगे।   

जयपुर में झारखंड महादेव मंदिर ने की पहल
राजस्थान के जयपुर ज़िले (Jaipur district) के झारखंड महादेव मंदिर (Jharkhand Mahadev Temple) ने भक्तों के लिए एक ड्रेस कोड पेश किया है, जिसमें उन्हें रिप्ड जींस, शॉर्ट्स, फ्रॉक, नाइट सूट और मिनी स्कर्ट पहनने से परहेज करने के लिए कहा गया है।

 पहल की भक्त ने की सरहाना
एक भक्त ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है। कपड़े व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत पसंद के अनुरूप पहनता है लेकिन जब आप मंदिर में आ रहे हैं तो आपके पूर्वज जो कपड़े पहनकर मंदिर आते थे आपको भी वही पहनना चाहिए।

बता दें, इसके पहले उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित वृंदावन मंदिर (Vrindavan temple) में भी भक्तों के लिए ड्रेस कोड पेश किया गया है। जिसके बाद यह पहल अब राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित झारखंड महादेव मंदिर में भी ये पहल की गई।