देश

Published: Jun 14, 2023 08:38 AM IST

J-K Earthquakeजम्मू-कश्मीर: फिर हिली धरती, कटरा में भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई तीव्रता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के कटरा (Katra Earthquake) शहर में आज यानी बुधवार तड़के भूकंप आया है। वहीं रिक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है। 

वहीं नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की सुचना के मुताबिक, सुबह 2:20 बजे भूकंप आया था। वहीं इसका केंद्र जमीन से 10 किमी नीचे था। इससे अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। इससे पहले 11 जून को अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी कामेंग में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था। वहीं बीते 9 जून को लद्दाख में सुबह 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था।

जानकारी दें कि, इससे पहले जम्मू-कश्मीर के डोडा में मंगलवार को 5.4 तीव्रता का भूकंप आया था। जिसके चलते कुछ इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं थीं और इसमें कम से कम पांच लोग घायल हो गए थे। 

वहीं भूंकप के यह झटके दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों और पड़ोसी देश पाकिस्तान में महसूस किए गए थे। NCS ने तब बताया था कि अपराह्न एक बजकर 33 मिनट पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र छह किलोमीटर की गहराई में था। अधिकारियों ने बताया कि डोडा जिले में दो बच्चों सहित पांच लोगों को मामूली चोटें आईं थीं।