देश

Published: Jun 29, 2021 08:32 AM IST

Encounter In J&Kजम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, एनकाउंटर में लश्कर के टॉप कमांडर अबरार समेत दो आतंकियों को किया ढेर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर के पारिंपोरा में सुरक्षाबलों ने एक्शन लेते हुए दो आतंकियों को मार गिराया है। दरअसल सुरक्षाबलों ने लश्कर कमांडर (Lashkar-e-Taiba Terrorist) अबरार सहित दो को ढेर किया है। खबर यह भी है कि आतंकी जिस घर में छिपे हुए थे उस घर को सुरक्षाबलों ने उड़ा दिया है। 

वहीं सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल बरामद की है। साथ ही पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को हाइवे पर हुए हमले को लेकर आतंकियों के बारे में सुचना मिली थी। जिसके बाद जानकारी को गंभीरता से लेते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने जॉइंट टीम बनाकर यह एक्शन लिया है। 

आईजीपी विजय कुमार की प्रतिक्रिया-

वहीं कश्मीर पुलिस ने इस एनकाउंटर पर कहा कि श्रीनगर इलाके में मुठभेड़ हुई है। सुरक्षाबल और पुलिस एक्शन ले रही है। एनकाउंटर के चलते इलाके को खाली भी कराया गया है। पुलिस ने कहा कि अबरार साल 2018 से लश्कर के लिए काम कर रहा था। आतंकी अबरार के पास से एक पिस्टल और हथगोला को सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में लिया है।