देश

Published: Dec 02, 2022 01:52 PM IST

Jammu-Kashmirजम्मू कश्मीर: LoC के पास मिले कई हथियार, चीनी पिस्टलें भी हुई बरामद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से मिली एक खबर के अनुसार, यहां के कमलकोट में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया। वहीं खबरों के अनुसार इस तलाशी अभियान में सुरक्षाबलों को दो AK-47 राइफल, दो AK राइफल, 117 गोलियां, 2 चीनी पिस्टल, 2 चीनी पिस्टल की मैगजीन और 10 सील बंद पैकेट बरामद हुए हैं। मामले पर उरी में एक केस दर्ज करा दिया गया है।

गौरतलब है कि, आज पंजाब (Punjab) के तरनतारन (Tarantaran) जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan Border) के पास एक खेत से 5 किलोग्राम हेरोइन के साथ एक ड्रोन भी (Drone) बरामद किया गया है। इस बाबत पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के एक संयुक्त अभियान में छह रोटर वाला एक मानव रहित हेक्साकॉप्टर बरामद किया गया है।

पता हो कि, बीते 28 नवंबर को BSF ने अमृतसर और तरनतारन जिलों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था। दो हेक्साकॉप्टर में करीब 10 किलो हेरोइन थी, जिसे BSF जवानों ने भी बरामद किया था।