देश

Published: Aug 23, 2022 12:17 PM IST

J-K Earthquakeजम्मू: 6 घंटे में 4 बार भूकंप के झटके, सकते में प्रशासन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

जम्मू. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में मंगलवार को छह घंटे से भी कम वक्त में चार बार भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप देर रात दो बजकर 20 मिनट पर आया, जिसका केंद्र कटरा इलाके से 61 किलोमीटर पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

दूसरा भूकंप देर रात तीन बजकर 21 मिनट पर आया और उसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.6 मापी गयी। भूकंप का केंद्र जम्मू क्षेत्र में डोडा से 9.5 किलोमीटर पूर्व में जमीन से पांच किलोमीटर की गहरायी में था।

उन्होंने बताया कि तीसरी बार 2.8 तीव्रता के भूकंप के झटके देर रात तीन बजकर 44 मिनट पर महसूस किए गए और भूकंप का केंद्र उधमपुर से 29 किमी. पूर्व में, 10 किलोमीटर की गहरायी में था। अधिकारियों ने बताया कि चौथी बार भूकंप मंगलवार को सुबह आठ बजकर तीन मिनट पर आया और इसकी तीव्रता 2.9 थी। भूकंप का केंद्र उधमपुर से 26 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में जमीन से पांच किमी. की गहरायी में था। उन्होंने बताया कि बहरहाल, भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है।