देश

Published: Jun 14, 2023 11:00 AM IST

Jammu-Kashmir Earthquake जम्मू-कश्मीर: 18 घंटे में चौथी बार कांपी धरती, अब किश्तवाड़ में भूकंप के तगड़े झटके

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार बीते 18 घंटे में भूकंप (Earthquake) के 4 झटके महसूस किए गए हैं। चौथा झटका सुबह 8 बजकर 29 मिनट पर महसूस किया। यह चौथी बार आए भूकंप का केंद्र किश्तवाड़ बताया जा रहा है। 

वहीं इसके पहेल तीसरा झटका आज सुबह 7.56 मिनट पर आया था। भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई जबकि भूकंप का केंद्र कटरा रहा था। वहीं भूकंप का पहला झटका मंगलवार को दोपहर 2 बजे के आसपास महसूस किया गया था जबकि इसके करीब 13 घंटे बाद रात 2 बजरकर 20 मिनट पर दूसरा झटका महसूस किया हुआ था। 

इसके साथ ही रिक्टर स्केल पर भूकंप की तिव्रता 4.3 मापी गई थी। इस बार भूकंप का केंद्र कटरा रहा था। हालांकि, भूकंप के इन झटकों से किसी भी प्रकार की जनहानि की कोई खबर नहीं है।

मंगलवार दोपहर महसूस किए गए भूकंप की झटकों की तीव्रता 5.4 मापी गई थी। जबकि इसका केंद्र डोडा में था। इस भयंकर भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल गए वहीं, कई घरों की दीवारों में क्रेक आ गए हैं। वहीं फिलहाल लोगों में भूकंप के चलते डर व्याप्त है।