देश

Published: Sep 17, 2020 10:18 AM IST

कश्मीर गोलाबारीपाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में दो सेक्टरों में की गोलाबारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

जम्मू.  पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ (Punch) जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) से लगे दो सेक्टरों के पास अग्रिम इलाकों में गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना (Indian Army) ने भी इसका माकूल जवाब दिया।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ पाकिस्तानी सेना ने सुबह करीब पौने सात बजे बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए बालाकोटा और मेंढर सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागे।”

पाकिस्तानी सेना इस महीने 24 बार संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन कर चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मंगलवार को पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी की थी और मोर्टार के गोले दागे थे।

इस घटना में सेना का एक जवान शहीद हो गया था और एक अधिकारी सहित दो अन्य घायल हो गए थे। वहीं दो सितम्बर को राजौरी के केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना द्वारा किए संघर्ष विराम उल्लंघन में एक जेसीओ मारा गया था।