देश

Published: Feb 18, 2024 01:36 PM IST

Jharkhand Newsसीएम चंपई सोरेन ने झारखंड में जाति-आधारित सर्वेक्षण के लिए दी स्वीकृति: अधिकारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन

रांची: झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) ने पड़ोसी राज्य बिहार की तर्ज पर राज्य में जाति-आधारित सर्वेक्षण को हरी झंडी दे दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कार्मिक विभाग को एक मसौदा (Standard Operating Procedure Survey) तैयार करने और इसे मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के समक्ष रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो लोकसभा चुनाव के बाद कवायद शुरू हो जाएगी। 

सर्वेक्षण का संकेत देते हुए मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी। झारखंड तैयार है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे ने PTI को बताया कि झारखंड में (Caste-Based) सर्वेक्षण कराने के लिए कार्मिक विभाग मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार करेगा। 

इसे मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा उन्होंने कहा कि जाति-आधारित सर्वेक्षण पड़ोसी राज्य बिहार की तर्ज पर किया जाएगा, जहां पिछले साल सात जनवरी से दो अक्टूबर के बीच आंकड़ों का संग्रह किया गया था। (एजेंसी)