देश

Published: Jun 16, 2021 10:20 AM IST

Black Fungusझारखंड में ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उसे महामारी घोषित किया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने ब्लैक फंगस (Black Fungus) को राज्य में महामारी घोषित करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार देर शाम ट्वीट किया, ‘‘मुख्यमंत्री ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने का निर्देश दिया है।” उसमें आगे कहा गया है, मुख्यमंत्री के इस संदेश के बाद राज्य में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। 

ज्ञातव्य है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान देश के अन्य हिस्सों की तरह झारखंड में भी ब्लैक फंगस का प्रकोप बढ़ गया है और अब तक राज्य में इसके कुल 79 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि इस संक्रमण से 25 लोगों की मौत हो चुकी है। 

इसके अलावा राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यहां ब्लैक फंगस के 52 अन्य संदिग्ध मामले भी हैं जिनकी पुष्टि होनी बाकी है। ब्लैक फंगस के 37 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। (एजेंसी)