देश

Published: Apr 29, 2023 02:58 PM IST

Rajouri AccidentJ&K: राजौरी में गहरी खाई में पलटी सेना की एंबुलेंस, 2 जवान शहीद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir)  से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के राजौरी (Rajouri) जिले में सेना की एंबुलेंस खाई (Ambulance Accident) में पलट गई है। वहीं इस हादसे में दो जवान शहीद हो गई। ऐसा भी बताया जा रहा है कि, एक जवान राजौरी जिले का ही रहने वाला था, जबकि दूसरा जवान बिहार का रहने वाला था, ऐसा बताया जा रहा है।

वहीं मिली जानकारी के अनुसार, राजौरी में आज दिन में हुए सड़क हादसे में सेना के दो जवानों के मारे जाने के अलावा और तीन अन्य लोग घायल भी हो गए। यह हादसा लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LoC) के पास केरी सेक्टर में हुई बताई जा रही है। सूत्रीय जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब वे जिस गाड़ी में जा रहे थे वहीं अअचानक नियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

वहीं मामले पर सैन्य अधिकारियों ने बताया कि एंबुलेंस नियंत्रण रेखा के पास डुंगी गाला के करीब तब दुर्घटनाग्रस्त हुई, जब उसके चालक ने एक मोड़ पर नियंत्रण खो दिया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में एंबुलेंस चालक और एक जवान की मौत हो गई। बचावकर्मियों ने उनके शव खाई से निकाल लिए हैं।