देश

Published: Apr 19, 2021 04:31 PM IST

Delhi Corona Updatesदिल्ली के कोर्ट के जज कोवई वेणुगोपाल की कोरोना से मृत्यु 

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) की एक जिला अदालत (Court) के 47 वर्षीय न्यायाधीश (Judge) की सोमवार को यहां एक सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में कोविड-19 (Covid-19) से मृत्यु (Death) हो गयी। साकेत कुटुंब अदालत में न्यायाधीश कोवई वेणुगोपाल (Kovai Venugopal) का लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में पूर्वाह्न 11 बजे निधन हो गया। अदालत के सूत्रों के अनुसार उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और आईसीयू में उनका उपचार चल रहा था।

साकेत बार संघ के सचिव धीर सिंह कसाना ने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही की वजह से यह घटना हुई। उन्होंने कहा, ‘‘हम सरकार से बार-बार कह रहे हैं कि सभी न्यायाधीशों और वकीलों के लिए टीकाकरण अनिवार्य किया जाए क्योंकि हमें रोजाना हजारों लोगों के बीच काम करना होता है।”

कसाना ने कहा, ‘‘अगर सरकार हमारी मांग मान लेती तो यह घटना नहीं होती।” वेणुगोपाल एक सप्ताह से अधिक समय से संक्रमण से जूझ रहे थे। (एजेंसी)