देश

Published: Sep 19, 2023 09:06 PM IST

Women Reservation Bill'एक और सपना बेच रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी'; महिला आरक्षण विधेयक पर कपिल सिब्बल का आरोप

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नई दिल्ली: पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि महिला आरक्षण से संबंधित विधेयक 2024 (Women Reservation Bill) के लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM NarendraModi) द्वारा बेचा जा रहा “एक और सपना” है और इसका लाभ महिलाओं को 2029 में ही मिल सकेगा।

लोकसभा में पेश किया गया महिला आरक्षण बिल 

केंद्र सरकार ने संसद के निचले सदन, राज्य विधानसभाओं और दिल्ली विधानसभा में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण प्रदान करने से संबंधित ऐतिहासिक ‘नारीशक्ति वंदन विधेयक’ को मंगलवार को लोकसभा में पेश किया। राज्यसभा सदस्य सिब्बल ने कहा कि विधेयक को राजनीतिक मकसद से लाया गया है और उनके लिए यह समझना “आश्चर्यजनक” था कि भाजपा सरकार के 2014 में सत्ता में आने के नौ साल और चार महीने बाद यह विधेयक आज क्यों पेश किया गया।

‘…तो उन्होंने 2014 में विधेयक पेश किया होता’

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कई वर्षों से यहां तक ​​कि 2014 से पहले भी अधिकतर राजनीतिक दलों की यह मांग रही है कि इस विधेयक को संसद में पेश किया जाए और पारित किया जाए। इसलिए, अगर मोदी जी वास्तव में महिला सशक्तिकरण में दिलचस्पी रखते तो उन्होंने 2014 में विधेयक पेश किया होता।”

एक और सपना बेच रहे है पीएम मोदी 

सिब्बल का कहना था, ‘‘2010 में जब इसे कांग्रेस द्वारा पेश किया गया था, तो पार्टी के पास पूर्ण बहुमत नहीं था और इसलिए इसे पारित नहीं किया जा सका।” पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक और सपना बेचा जा रहा है।

 2029 में ही मिलेगा महिलाओं को आरक्षण का लाभ

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर इसे 2024 के लोकसभा चुनावों से ठीक पहले श्रेय लेने के राजनीतिक मकसद से पारित किया गया था, हालांकि महिलाओं को इसका लाभ 2029 में ही मिलेगा।”