देश

Published: Apr 13, 2023 09:17 AM IST

Karnataka Election 2023कर्नाटक: BJP की 23 कैंडिडेट की दूसरी लिस्ट जारी, सिर्फ 2 महिलाएं शामिल, 7 मौजूदा विधायकों का भी कटा टिकट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नयी दिल्ली, कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Election 2023) के लिए बृहस्पतिवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होने के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) सदन की कुल 224 सीट में से 212 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। हालांकि इस सूची में छह बार के विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर का नाम शामिल नहीं है।

जगदीश शेट्टर ने हुबली-धारवाड़ मध्य निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का दावा पेश किया है और उन्होंने इसी के मद्देनजर बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से भी मुलाकात की थी। पार्टी ने इस सीट से अभी तक किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

भाजपा ने पहली सूची में 189 उम्मीदवारों और दूसरी सूची में 23 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। पार्टी को अब भी 12 सीट पर उम्मीदवार की घोषणा करनी है। निर्वाचन आयोग (ईसी) के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। वहीं, दस्तावेजों की पड़ताल 21 अप्रैल को की जाएगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को एक ही चरण में मतदान होगा। मतगणना 13 मई को की जाएगी।